
Oplus_131072
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज
प्रधान संपादक
शहर शिवरीनारायण के होनहार युवक डॉ. ऋतुराज केशरवानी, पिता श्री प्रमिल केशरवानी एवं माता श्रीमती मीनाक्षी केशरवानी के सुपुत्र, ने कड़ी मेहनत और लगन के बल पर NEET-PG 2025 की परीक्षा में 3382वीं रैंक हासिल की है।उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि से न केवल उनके माता-पिता का गौरव बढ़ा है, बल्कि पूरे शिवरीनारायण सहित क्षेत्रवासियों में हर्ष और गर्व की लहर दौड़ गई है। डॉ. ऋतुराज की मेहनत और समर्पण आज युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत बन चुका है।परिवार, मित्रों और समाज के लोगों ने उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की है डॉ. ऋतुराज केशरवानी को