हमारे बारे में!

छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज़” एक समर्पित और निष्पक्ष मीडिया मंच है, जिसकी स्थापना समाज के असल मुद्दों को उजागर करने और आम नागरिकों की आवाज़ को सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गई है।

आज के बदलते मीडिया परिदृश्य में जहां टीआरपी और सनसनी ने सच्चाई को दबा दिया है, वहीं “छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज़” जिम्मेदार और ईमानदार पत्रकारिता के मूल्यों पर अडिग है। हमारा मानना है कि एक सशक्त लोकतंत्र के लिए जागरूक नागरिक और स्वतंत्र मीडिया दोनों का होना आवश्यक है।

हमारा चैनल ग्रामीण, शहरी और दूरदराज़ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की समस्याओं, उपलब्धियों और उम्मीदों को मंच प्रदान करता है। हम स्थानीय स्तर की खबरों को भी उतनी ही प्राथमिकता देते हैं जितनी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय खबरों को। हमारी टीम हर खबर की तह तक जाकर तथ्यों की पुष्टि करती है ताकि दर्शकों तक केवल सत्य और प्रमाणिक जानकारी पहुंचे।

छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज़” केवल खबरों तक सीमित नहीं है। यह एक मिशन है, जन जागरूकता बढ़ाने, प्रशासन को जवाबदेह बनाने और जनता को उनके अधिकारों के प्रति सजग करने का। हम शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, महिला सशक्तिकरण, किसानों की समस्याओं और युवाओं की आकांक्षाओं जैसे विषयों पर विशेष कवरेज करते हैं।

छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज़” न्यूज़ चैनल पत्रकारिता को सेवा मानकर काम करता है। हमारे लिए न कोई छोटा मुद्दा होता है, न ही कोई कम महत्वपूर्ण आवाज़। हम मानते हैं कि जब अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति सुना जाता है, तभी लोकतंत्र सफल होता है। इसी विश्वास के साथ, हम हर दिन आपके लिए, आपके साथ और आपके हित में खबरें लेकर आते हैं।

आपका साथ और विश्वास ही हमारी ताकत है। आगे भी हम आपके साथ इसी तरह जुड़े रहेंगे और देश-दुनिया की हर महत्वपूर्ण खबर आप तक पहुंचाते रहेंगे।


हमसे संपर्क करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: संपर्क करें