
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज
प्रधान संपादक
प्रार्थी अब्दुल कादर खान निवासी बजरंग वार्ड भाटापारा द्वारा दिनांक 11.08.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वह मावली रोड लाइंस भाटापारा में सुपरवाइजर का काम करता है। उक्त रोडलाइंस में टाटा कंपनी का ट्रैक्टर क्र. CH22 J0860 को ड्राइवर नहीं होने से ट्रक को दिनांक 01.08.2025 को महाकाली पेट्रोल पंप ग्राम पेण्ड्री के परिसर में खड़ा किया गया था। कि दिनांक 11.08.2025 को प्रार्थी एक अन्य व्यक्ति के साथ जहां पर ट्रक खड़ी किया गया था वहां पर गया, तो देखा कि ट्रक वहां पर नहीं था, जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था। कि रिपोर्ट पर थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्र. 518/2025 धारा 305(ए) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया प्रकरण में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा जांच एवं विवेचना कार्यवाही प्रारंभ किया गया। साथ ही साइबर सेल की टीम के माध्यम से घटनास्थल के आसपास, पेट्रोल पंप लगे सीसीटीवी फुटेज का भी घर अवलोकन किया गया, जिसके आधार पर, तकनीकी विश्लेषण एवं जांच क्रम में आरोपी निषाद अहमद उर्फ सरवर को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त ट्रक को चोरी करने की घटना में शामिल रहना स्वीकार किया गया तथा *साथ आरोपी से ट्रक चोरी में प्रयुक्त डस्टर कार क्रमांक CG10 U0880 एवं 03 नग मोबाइल जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपी को आज दिनांक 21.08.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समस्त स्वच्छ प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण विवेचना में है।आरोपी- निसार अहमद उर्फ सरवर उम्र 68 वर्ष निवासी मकान नंबर 1451 झंडा चौक मैनफोर्ड स्कूल के सामने राजीव कॉलोनी मंडला जिला मंडला मध्य प्रदेश