
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज
प्रधान संपादक
देश भर में आजादी की 79वाँ वर्षगांठ पूरे धूमधाम से मनाया गया सरकारी संस्थानों के साथ साथ निजी संस्थानो ने भिबापने अपने परिसर में ध्वजारोहण किया इसी कड़ी में नगर पंचायत कसडोल के कार्यालय भवन में भी ध्वजारोहण धूमधाम से बहुत ही उत्साहपूर्वक मनाया गया साथ ही कसडोल नगर के हर चौक चौराहा में तथा स्कूलों में ध्वजारोहण कर प्रभात फेरी निकाली गई साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा भारत माता की जयकारा के साथ हाथों में तिरंगा लिए नगर भ्रमण किया गया एवं नगर पंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में नगर पंचायत अध्यक्ष नागेश्वर साहू के कर कमल से ध्वजारोहण संपन्न हुआ एवं नगर सफाई कमांडो दीदियों का साल श्रीफल प्रदान करके सम्मान किया गया।इस अवसर पर नागेश्वर साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम ऐसे शहर में रहते है जो विकास के राह पर अग्रसर है नगर पंचायत के अध्यक्ष के रूप में मै आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम अपने शहर को एक स्वस्थ, स्वच्छ और खुशहाल शहर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।हमारे देश की तरह हमारे शहर में विविध समुदाय के लोग है और हमें अपनी विविधता में एकता बनाए रखना है। सबका विकास सब के साथ मिलकर करना है साथ ही पंचायत के सभी कर्मचारी अधिकारी और सभी पार्षद गण हम सभी को मिलकर काम करना होगा ताकि हम अपने शहर को समृद्ध बना सके । कार्यक्रम में सैकड़ों नगरवासियों सहित पार्षद एवम नगर पंचायत अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।