
Oplus_131072
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज
सुप्रसिद्ध व्यवसायी श्री नटवर अग्रवाल गिधौरी कैन इस निवास पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें रविंद्र पटेल जगराता ग्रुप के द्वारा भगवान श्री कृष्णा और बाबा श्याम के भजनों का भक्ति में मनमोहक प्रस्तुति की गई जिसमें अग्रवाल परिवार शिवरीनारायण एवं गिधौरी तथा गिधौरी के प्रतिष्ठित व्यवसायी परिवार सहित पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पल्लवी हेमंत दुबे ने शिरकत की आयोजन में मुख्य रूप से श्री रविंद्र कुमार पटेल करियाटार। श्री कृष्णा चरण पटेल कुम्हारी, नीलेश कुमार सोनी टुंडरा नगर, एवं राजेंद्र कुमार जायसवाल पुरगांव के अद्भुत भजनों का विशाल संग्रह की प्रस्तुति की गई जिसमें उपस्थित श्रोताओं में भक्ति में वातावरण श्री कृष्णा भजनों का आनंद लिया तथा रात्रि 12:00 बजे केक काटकर भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाते हुए समापन के अंतर्गत प्रसादी वितरण किया गया। अग्रवाल परिवार के द्वारा यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर विभिन्न कलाकारों द्वारा किसी प्रकार निरंतर उल्लास के साथ मनाया जाता है।