
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज
प्रधान संपादक
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य श्री मणिशंकर साहू ने की।विशेष अतिथि के रूप में संकुल प्रभारी एवं प्राचार्य हा.से. स्कूल अमौरा श्री आशीष मिश्रा, श्री युवराज सिंह, H.M. शा.पूर्व मा. शाला परसदा श्री R.K. राठौर, H.M. प्राथमिक शाला बुटराभांवर श्रीमती विनीता झलरिया, H.M. अमौरा श्रीमती साहू, शिक्षक श्री सेवक महंत (प्रा. शाला परसदा अटल चौक), श्री श्रीदास महंत (प्रा. शाला बोहापारा), श्री प्रमोद कुमार कंवर (प्रा. शाला परसदा शंकरपारा), जन सदस्य श्री B.M. वर्मा, पूर्व H.M. श्री G.L. पटेल (परसदा), पूर्व प्राचार्य श्री मरकाम (परसदा), चिकित्सा प्रकोष्ठ से डॉ. लक्की पटेल तथा सरपंच प्र. K.K. नेताम सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं और पालकगण उपस्थित रहे।बैठक में हायर सेकेंडरी स्कूल की स्थापना की मांग को प्रमुखता से उठाया गया। इसके साथ ही विद्यालय के छात्रों ने अपनी विभिन्न प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया, जिसमें बच्चों द्वारा बनाई गई आकर्षक राखियों का अवलोकन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।पुरस्कार वितरण में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को श्री B.M. वर्मा द्वारा तथा चतुर्थ स्थान के विजेता को डॉ. लक्की पटेल द्वारा नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।अंत में सभी अतिथियों एवं अभिभावकों ने विद्यालय के विकास में सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन गरिमामय वातावरण में हुआ और सफलतापूर्वक समापन किया गया।