
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज
प्रधान संपादक
प्रार्थी नंदू सेन निवासी बया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 17.07.2025 को बजाज फाइनेंस कंपनी पिथौरा के लोन वसूली करने वाले आरोपी राजकुमार पटेल अपने अन्य दो साथियों के साथ बया आकर लोन की किस्त पटाने की बात कहकर जोर जबरदस्ती से अपने दोनों साथियों के साथ प्रार्थी को मोटरसाइकिल में बिठाकर एक अज्ञात घर के कमरे में ले जाकर बंद कर डंडा, बेल्ट और हाथ मुक्का से और 03 साथी बुलाकर मारपीट किए हैं। कि रिपोर्ट पर चौकी बया थाना राजादेवरी में अपराध क्र. 58/2025 धारा 140(3),127(2),296,115(2),351(3),3(5)बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में चौकी बया पुलिस द्वारा जांच एवं विवेचना कार्यवाही करते हुए आरोपी राजकुमार पटेल एवं योगेश सिन्हा को पकडकर हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपगयों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फाइनेंस कंपनी की वसूली के नाम पर प्रार्थी के साथ मारपीट करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में आरोपियों से घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल, मारपीट में इस्तेमाल बेल्ट एवं बाल काटने की कैंची तथा दोनों आरोपियों के मोबाइल को जप्त किया गया है। प्रकरण में दोनों आरोपियों को आज दिनांक 02.08.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण विवेचना में है।आरोपियों के नाम 1. राजकुमार पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम छिबर्रा थाना पिथौरा जिला महासमुंद 2. योगेश सिन्हा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम सरकड़ा थाना पिथौरा जिला महासमुंद