
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज
प्रधान संपादक
नगर पंचायत लवन में लगे बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की लवन तहसील परिसर में नई प्रतिमा लगाने के लिए संबंध में साथ ही साथ नगर पंचायत लवन में पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावास की मांग को लेकर, किसानों को सहकारी समिति के माध्यम से खाद्य के आपूर्ति और धन्ना सेठों के गोदामों में खाद्य को भर दिया गया है जो चिंतनीय है इसके संबंध में की किसानों को सहकारी समिति से ही खाद्य पदार्थ दिलाया जाए, जिला बलौदा बाजार में प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावास में सीटों की संख्या बढ़ोतरी किया जाए इन सब मुद्दों को लेकर आज कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है आवश्यक कार्यवाही नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दिया गया ज्ञापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से मा दुजराम बौद्ध जी पूर्व विधायक पामगढ़, प्रहलाद साहू जी जिला अध्यक्ष बसपा बलौदा बाजार, मा डेरहा डहरिया जी पूर्व जिला अध्यक्ष बसपा बलौदा बाजार, इंजीनियर रवि रविन्द्र जिला प्रभारी बसपा बलौदा बाजार, रतिराम टंडन जी, राजकुमार डहरिया जी, आकाश लहरें जी, डॉ राधे लहरें जी जिला प्रभारी बसपा बलौदा बाजार, उतरा शान्डे जी, डॉ नोहर भारद्वाज जी, दुर्गा टंडन जी, बंशी कठोत्रे जी, कांशीराम रात्रे जी, अश्वनी सोनवानी जी और बहुत से साथी उपस्थित रहे।