
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज
प्रधान संपादक
आरोपियों द्वारा एक राय होकर अश्लील गाली गलौज करते हुए हाथ, मुक्का, डंडे आदि से किया गया मारपीटमारपीट करने से एक व्यक्ति की इलाज हेतु रायपुर ले जाने के दौरान हो गई मृत्युपुरानी रंजिश एवं वाद विवाद पर आरोपियों द्वारा दिया गया मारपीट एवं हत्या की घटना को अंजामआरोपियों द्वारा अपने साथियों के साथ 02 ईको वाहन में आकर प्रार्थी एवं उसके परिवार जनों के साथ किया गया गंभीर रूप से मारपीटप्रकरण में शामिल एवं फरार अन्य आरोपियों की पुलिस द्वारा सरगर्मी से की जा रही है पता तलाशआरोपियों के नाम1. अमरदीप पात्रे उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम तोरा थाना सिमगा2. रितेश टोण्डे उम्र 19 वर्ष निवासी संत माता कर्मा वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर3. ओमप्रिय चतुर्वेदी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम रानीजरौद थाना सुहेला ।