
प्रधान संपादक
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज
गिधौरी। आज गिधौरी शिवरीनारायण मुख्य सड़क मार्ग इन दिनों बेहद बदहाल स्थिति में पहुंच गया है। लगातार हो रही बारिश और लचर सड़क मरम्मत व्यवस्था के चलते जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है।गुरुवार को एक भारी वाहन गड्ढों में फंस गया, जिससे मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और कई घंटे तक जाम की स्थिति बनी हुई है। स्कूली बच्चों, मरीजों और दैनिक यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यह समस्या कोई नई नहीं है पिछले कई दिनों से यही स्थिति बनी हुई है, लेकिन अब तक सड़क नहीं बना हुआ है।बारिश के कारण गड्ढे और भी गहरे हो चुके हैं, जिससे दोपहिया और चारपहिया वाहनों का चलना जोखिम भरा हो गया है। राहगीरों को भी कीचड़ और पानी से लबालब सड़कों के बीच रास्ता तय करना पड़ रहा है। स्थानीयों की मांग ग्रामीणों और स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस अत्यंत महत्वपूर्ण मार्ग की मरम्मत शीघ्र कराई जाए। समय रहते कार्य नहीं हुआ तो जाम और दुर्घटनाओं की गंभीर घटनाएं घट सकती हैं। आमजन के लिए यह मार्ग जीवन रेखा के समान है, जिसकी उपेक्षा से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है।