
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज
7 जुलाई 2025 रात्रि करीब 11:00 बजे एक काले रंग की KIA कार (क्रमांक CG22 AD 1002) ने गार्डन चौक क्षेत्र में जबरदस्त हड़कंप मचा दिया। अत्यधिक तेज गति से आ रही इस कार ने रोड किनारे खड़े ठेलों और वाहनों को ठोकर मार दी, जिससे कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी वाहन पहले गार्डन के बाउंड्री वॉल के पास सटे ठेलों को टक्कर मारते हुए तेज रफ्तार में नीरज बांधे की मारुति डिजायर कार (CG04 QE 2775) सेड में जा घुसा। इसके बाद बगल में खड़ी टाटा नेक्सॉन (CG22 AG 3034) और एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी (CG22 AE 7701) को भी गंभीर नुकसान पहुंचाया गया।इस दुर्घटना में राजू बरगाह का चाय ठेला तथा जितेन्द्र वर्मा का फास्ट फूड ठेला भी क्षतिग्रस्त हो गया।वाहन में सवार दो युवक चमन साहू, निवासी ग्राम छांछी, थाना कसडोल (चालक), और राकेश साहू – घटना के वक्त शराब के नशे में पाए गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों लड़खड़ा रहे थे और उनके शरीर से शराब की तीव्र गंध आ रही थी।इस मामले में प्रार्थी नीरज बांधे, निवासी गार्डन चौक बलौदाबाजार की रिपोर्ट पर थाना बलौदाबाजार में अपराध क्रमांक 667/2025 धारा 281, 324(5) बीएनएस एवं मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184, 185 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।पुलिस ने प्रकरण को विवेचना में लिया है, और आरोपियों की गिरफ्तारी अभी शेष है। प्रकरण विवेचना में ।