
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज
जिला कार्यालय बलौदाबाजार-भाटापारा में पदस्थ कार्यालय अधीक्षक कन्हैया लाल पवार का स्थानांतरण कांकेर जिले के लिए होने पर मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में उनके सम्मान में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्री पवार को शॉल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।सभी ने श्री पवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके योगदान की सराहना की। अधीक्षक श्री पवार ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए भरे मन से विदा ली।कार्यालय अधीक्षक श्री कन्हैया लाल पवार वर्ष 2021 में बलौदाबाजार में सहायक अधीक्षक के रूप में पदस्थ हुए थे। उनकी कार्यकुशलता एवं समर्पण को देखते हुए वर्ष 2023 में उन्हें अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया। उनके कार्यकाल में कार्यालयीन व्यवस्थाओं में अनुशासन, पारदर्शिता एवं समन्वय स्थापित हुआ।विदाई समारोह में अपर कलेक्टर श्री मिथलेश डोंडे, संयुक्त कलेक्टर सीमा ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर अरुण सोनकर, श्यामा पटेल, रजनी छड़ीमली सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।