
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज
किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम पर आरोपियों द्वारा ठगी की गई है, तो वह करें तत्काल पुलिस को सूचित।शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर 02 वर्ष में रकम का दुगना कर वापस करने का झांसा देते हुए आरोपी रामनारायण साहू एवं अन्य द्वारा विभिन्न लोगों से करोड़ रूपयों की धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया गया है, जिस पर थाना कसडोल में आरोपियों के विरुद्ध अब तक 04 अपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों द्वारा कसडोल, लवन, गिधौरी, शिवरीनारायण, महासमुंद, रायगढ़ आदि के भी कई लोगो के साथ भी शेयर ट्रेडिंग में पैसे लगाकर कम समय मे पैसा दुगुना करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने के संबंध में जानकारी मिल रही है, जिसके संबंध में जांच तस्दीक कार्यवाही की जा रही है। प्रकरणों में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता द्वारा गहन जांच तस्दीक एवं विवेचना करते हुए ठगी करने वाले सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित करते हुए प्रकरण में संपूर्ण जांच, पीड़ितों से आवेदन लेने, आरोपियों की पता तलाश करने, संबंधित आरोपियों की संपत्ति जप्ती/कुर्की की कार्यवाही करने एवं उच्चतम विवेचना हेतु एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया है। प्रकरण में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी जानकी साहू एवं देवनारायण साहू तथा कांकेर से अनीता साहू, कुसुम रानी साहू, अनिल शंकर साहू एवं ग्राम बिलारी जिला जांजगीर चांपा निवासी रामनारायण साहू निवास को हिरासत में लिया गया। उक्त सभी आरोपियों से विस्तृत पूछताछ किया गया, जिसमें आरोपियों द्वारा पूर्व में गिरफ्तार आरोपी रामनारायण साहू एवं अन्य के साथ मिलकर शेयर ट्रेडिंग के नाम पर कई लोगों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करना स्वीकार किया गया।आरोपियों से विस्तृत पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है कि आरोपियों द्वारा शेयर मार्केट में करोडों रुपए रकम लगाकर खर्च किया गया है। साथ ही इनके द्वारा ₹1,75,00,000 कीमत मूल्य का 70 नग हेली मशीन खरीदा गया है। इसके अतिरिक्त आरोपियों द्वारा सोनाखान, शिवरीनारायण, सांकरा, डीएमएस बिल्डर्स एंड डेवलपर्स चंदखुरी आदि स्थानों में कई एकड़ जमीन भी खरीदा गया है। इसके साथ ही आरोपियों द्वारा शेयर मार्केटिंग में डीमैट अकाउंट, एंजेल वन ब्रोकर्स, मास्टर अकाउंट, कॉपी ट्रेडिंग अकाउंट एवं ट्रस्ट वॉलेट अकाउंट बनाकर निवेश किया गया है। आरोपियों से विभिन्न बैंक खाता, एटीएम, पैन कार्ड आदि तथा कुल ₹81,000 नगद, एक मोटरसाइकिल एवं एक कार ब्रेजा बरामद किया गया है।आरोपियों के बैंक अकाउंट, संपत्ति की जानकारी एकत्र की जा रही है तथा साइबर सेल की टीम द्वारा प्रकरण के समस्त बिंदुओं का अवलोकन कर तकनीकी विश्लेषण भी किया जा रहा है। कि प्रकरण में आज दिनांक 08.07.2025 को सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। *प्रकरण में पुलिस द्वारा अब तक थाना कसडोल में 04 अपराधिक प्रकरण दर्ज करने के साथ ही कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रकरण विवेचना में है।गिरफ्तार आरोपियों के नाम1. अनीता साहू उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम महकम चौकी सोनाखान2. कुसुम रानी साहू उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम महकम चौकी सोनाखान3. अनिल शंकर साहू उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम लक्ष्मणपुर जिला जांजगीर-चांपा4. राम नारायण साहू उम्र 48 वर्षग्राम बिलारी थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर-चांपा5. जानकी साहू उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम महकम थाना कसडोल 6. देवनारायण साहू उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम महकम थाना कसडोल