
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज
प्रधान संपादक
संभागीय शालेय रग्बी क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन कल दिनांक 20/08/25 को नगर के गुरु घासीदास उच्च माध्य शाला मैदान में संभाग स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें प्रदेश के रायपुर,धमतरी, महासमुंद,गरियाबंद और बलौदाबाजार-भाटापारा जिला के 360 खिलाड़ी व 40 आफ़िसिय प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस संभाग स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता कार्यक्रम का मुख्य अतिथि नागेश्वर साहू जी अध्यक्ष नगर पंचायत कसडोल के आतिथ्य में संपन्न हुआ जिन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि “स्वस्थ्य मन, स्वस्थ्य तन और स्वस्थ्य जीवन” के लिए खेल जरूरी है और ऐसे खेल का आयोजन हमारे नगर के लिए गौरव और सराहनीय है जिससे हमारे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और खेल के प्रति जागरूक होंगे, इस शानदार प्रतियोगिता के आयोजन के लिए खेल विभाग का धन्यवाद। उक्त कार्यक्रम में सुरेन्द्र साहू तहसील संघ अध्यक्ष ,नगर खेल विभाग से आलोक मिश्रा जी, पीटीआई खातून मैम,संतोष साहू और स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य संतोष वर्मा, ,वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता गोटी लाल साहू और नगर के गणमान्य लोग उपस्थित खेल सफल आयोजन हुआ ।