
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज
प्रधान संपादक
504 अंक अर्जित कर रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में पाया प्रवेशग्राम गिधौरी की होनहार बेटी सुमन कश्यप, पिता श्री मनोज कश्यप ने अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत से NEET-UG 2025 परीक्षा में 504 अंक प्राप्त कर शासकीय लखीराम अग्रवाल मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, रायगढ़ में प्रवेश हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार सहित पूरे क्षेत्र में गौरव और हर्षोल्लास का माहौल है।बचपन से मेधावी सुमन कश्यप प्रारंभ से ही पढ़ाई में उत्कृष्ट रही हैं। उन्होंने 10वीं सीबीएसई परीक्षा में 95.2% 12वीं सीबीएसई परीक्षा में 91.8% अंक अर्जित किए।डॉक्टर बनने का सपना संजोए सुमन ने निरंतर कठिन परिश्रम और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है। गुरुजनों और परिजनों का गौरव सुमन की इस सफलता पर गिधौरी से उनके मामा श्री देवेंद्र वर्मा ने कहा कि वह शुरू से ही मेधावी रही हैं और आज अपनी मेहनत के दम पर उसने पूरे परिवार व ग्राम का नाम रोशन किया है।इस अवसर पर नाना-नानी, मामा देवेंद्र वर्मा, राजेंद्र वर्मा, मनोज वर्मा, शिक्षक शिव साहू सहित समस्त ग्रामीणजनों ने सुमन को हार्दिक बधाई एवं चिकित्सा क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।