
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज
प्रधान संपादक
आशीष पटेल
इस मांगलिक अवसर पर हरदीहा घटक के चि. लखेश्वर पटेल एवं भोयरा घटक की सौ. कविता देवी वैवाहिक जीवन के पवित्र बंधन में बंधे। दोनों परिवारों की सहमति एवं समाज के सहयोग से यह विवाह समारोह पूर्ण श्रद्धा और भव्यता के साथ संपन्न हुआ।कार्यक्रम में श्री राधा कृष्ण मंदिर समिति शिवरीनारायण द्वारा नवदम्पत्ति को विवाह प्रणाम पत्र तथा ₹1100 की सहयोग राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि व गणमान्यजन की गरिमामयी उपस्थिति:इस मांगलिक कार्यक्रम में मंदिर समिति और समाज के अनेक प्रमुख पदाधिकारीगण, सदस्य एवं समाजबंधु शामिल हुए। इनमें प्रमुख रूप से –श्री सुरेंद्र कुमार पटेल, प्रदेश अध्यक्ष एवं अध्यक्ष, मंदिर समिति शिवरीनारायणश्री मल्छेराम पटेल – उपाध्यक्ष, मंदिर समितिश्री अशोक कुमार पटेल – कोषाध्यक्ष, मंदिर समितिश्री राधेश्याम पटेल – सचिव, मंदिर समिति श्री कृष्ण कुमार पटेल – प्रदेश अध्यक्ष, राजनीतिक प्रकोष्ठ (मरार पटेल महासंघ) एवं ऑडिटर श्री रामखिलावन पटेल, श्री भगतराम पटेल, श्री पुनीराम पटेल पूर्व अध्यक्षगण, मंदिर समिति श्री राजकुमार पटेल – प्रदेश सचिव, मरार पटेल महासंघ एवं पूर्व अध्यक्ष, जनपद पंचायत पामगढ़ श्री चंदराम पटेल, श्री रेशम लाल पटेल, श्री मया राम पटेल – पटेल समाज सिरियाडीह परिक्षेत्र से डॉ. गजेन्द्र सिंह पटेल – अध्यक्ष, गिरौदपुरी राज श्री कांति कुमार पटेल, श्री रथराम पटेल, श्री रमाकांत पटेल, श्री मनोज कुमार पटेल, श्री पुरन लाल पटेल – विभिन्न परिक्षेत्रों के पदाधिकारीगणश्री जवाहर लाल पटेल प्रवक्ता, मंदिर समितिश्री रामनारायण पटेल (बबलू) – ग्रामीण अध्यक्ष, कुम्हारीएवं अन्य स्वजातीय समाजबंधु श्री झुनाराम पटेल, श्री ईश्वर प्रसाद पटेल, श्री रामकिर्तन पटेल, श्री दयाराम पटेल, श्री सुखनंदन पटेल, श्री तिजाऊ राम पटेल, श्री शेखर पटेल, श्री गणेश राम पटेल, श्री मोहन राम पटेल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।सभी अतिथियों ने वर–वधू को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके सुखमय दांपत्य जीवन की कामना की।इस अवसर पर मंदिर समिति द्वारा सामूहिक विवाह प्रोत्साहन की भावना को प्रोत्साहित करते हुए सामाजिक एकता और सेवा की मिसाल भी प्रस्तुत की गई। सामाजिक समरसता की दिशा में महासंग की पहल, शिवरिनारायण में शादी समारोह बना एकता का प्रतीक श्री राधा कृष्ण मंदिर समिति शिवरिनारायण के तत्वावधान में आयोजित एक वैवाहिक समारोह सामाजिक समरसता, एकीकरण और सकारात्मक सोच का प्रतीक बन गया। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ हरदीहा मरार पटेल समाज के अध्यक्ष तथा महासंग के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार पटेल सहित समिति के समस्त सम्माननीय पदाधिकारियों एवं समाज के सैकड़ों जागरूक सामाजिक बंधुओं ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन को सफल बनाया।इस मंगलमय अवसर पर वर-वधु को आशीर्वाद एवं उनके माता-पिता को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए प्रदेश प्रमुख सलाहकार श्री ब्रम्ह देव पटेल ने कहा कि महासंग का गठन सामाजिक एकीकरण के उद्देश्य से किया गया है। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि इस उद्देश्य को जमीन पर उतारते हुए सामाजिक बंधुओं के बीच समरसता, सहयोग और विश्वास का वातावरण बनाए रखें।उन्होंने यह भी कहा कि जिन उद्देश्यों के लिए महासंग की रचना की गई है, उन्हें सिर्फ कागजों में नहीं, बल्कि व्यवहार में उतारने की आवश्यकता है, ताकि समाज के तीनों घटकों को कहीं भी कोई परेशानी न हो।जहां कहीं भी सामाजिक या वैवाहिक समस्याएं सामने आ रही हैं, वहां मिल-बैठकर समाधान कर सामूहिक सामंजस्य और सहमति से निष्कर्ष निकालने की आवश्यकता है। यही महासंग की सबसे बड़ी पहचान बननी चाहिए। समाज की एकता ही शक्ति हैकार्यक्रम में मौजूद सभी सामाजिक प्रतिनिधियों, युवाओं, मातृशक्ति एवं बुजुर्गों ने भी इस बात पर सहमति जताई कि समाज को संगठित और सशक्त बनाना ही महासंग की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।कार्यक्रम का समापन सामूहिक भोज एवं मंगलकामनाओं के साथ हुआ।