
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज
प्रधान संपादक
प्रार्थी धर्मेंद्र कुमार निवासी ग्राम लवनबंद द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 30.07.2024 की रात्रि करीबन 07:00 बजे गांव में बैठक रखा गया था, जिसमें वह भी गया था। बैठक के दौरान आरोपी ऊंची आवाज में हल्ला कर रहे थे, जिसे प्रार्थी द्वारा मना किया गया। इस पर आरोपियों द्वारा एक राय होकर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए दाढ़ी बनाने के ब्लेड से प्रार्थी के गर्दन में वारकर उसे गंभीर चोंट पहुंचाया गया। साथ ही शरीर के अन्य भागों में भी चोट आया है। कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 724/2025 धारा 296,351(2),181(1),3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में शामिल 04 आरोपियों को हिरासत में लिया गया जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बैठक के दौरान हल्ला करने पर प्रार्थी द्वारा मना करने की बात को लेकर प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देकर दाढ़ी बनाने के ब्लेड से उस पर वार कर, उसे गंभीर चोट पहुंचाना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में चारों आरोपियों को आज दिनांक 04.08.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।आरोपियों के नाम 1. अनिल निराला उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम लवनबंद थाना सिटी कोतवाली 2. अश्विनी निराला उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम लवनबंद थाना सिटी कोतवाली 3. सुशील निराला उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम लवनबंद थाना सिटी कोतवाली 4. सुरेश निराला उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम लवनबंद थाना सिटी कोतवाली