
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज
प्रधान संपादक
सरकार शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए नित नए प्रयोग करते रहती है। जिसमे अभी शिक्षक युक्तियुक्तकरण और एक ही परिसर में स्थित शालाओं का एकीकरण जिसके अंतर्गत प्रा शाला मुढ़ीपार और पूर्व मध्यकमिक शाला मुढ़ीपार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुढ़ीपार में एकीकरण किया गया जहां शाला विकास और प्रबंधन समिति का गठन किया गया समिति के अध्यक्ष हीरालाल पैंकरा के अध्यक्षता में आज 1 अगस्त को प्रथम पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। जहां स्कूलों को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशनों को पढ़ कर सुनाया गया साथ ही पढ़ाई के स्तर को ऊंचा उठाने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया।चर्चा के दौरान पता चला की कक्षा दूसरी के अंग्रेजी, कक्षा पांचवीं के पर्यावरण, गणित,कक्षा छठवीं के हिंदी,अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान,कक्षा सातवीं के संस्कृत, विज्ञान ,समाजिक विज्ञान, सहायक वाचन तथा आठवीं के विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, की पुस्तक अभी तक वितरित नही किया गया क्योंकि वे सभी पुस्तक अभी तक शासन से अप्राप्त है,विद्यालय में स्थित शौचालय पूरी तरफ जर्जर हो चुका है जिसका विद्यार्थी उपयोग नहीं कर पाते , तथा एक प्रधान पाठक सहित विज्ञान के शिक्षक की आवश्यकता है तथा परिसर में जो पेयजल के ब्यौस्था के लिए बोर खनन हुआ है वहां बहुत पुराना होने के कारण नीचे से धस गया है जिसके कारण मार्च महीने में ही सुख जाता जिसके जगह में नए बोर खनन कराने की आवश्यकता है। प्रबंधन समिति ने तुरंत ही उक्त समस्या के हल के लिए कलेक्टर बलौदा बाजार भाटापारा को पत्र लिखा। आज के बैठक में बड़ी मात्रा में पालक उपस्थित थे जिनमे सरपंच कांति पैंकरा, नेमी चन्द पटेल (शिक्षाविद) , नारायण पैंकरा, तीज राम, अलख राम, घनश्याम पटेल, देवनारायण ध्रुव, भानु, सरोज, देश राम ,चेतन पैंकरा, संतरू राम, ईश्वर ध्रुव, भोज राम, आतमारामा, झुमुक लाल, पवन पैंकरा, शिव कुमार, आदि के साथ प्रभारी प्रधान पाठक रामायण पटेल शिक्षक प्यारे यादव, लोकेश श्रेय, अखिलेश यादव, दीपामाला पैंकरा उपस्थित थे