
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज
प्रधान संपादक
आज साइबर वालंटियर श्री शुकदेव सेन द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कुसमी, थाना पलारी, जिला बलौदा बाजार में विद्यार्थियों को साइबर अपराध की जानकारी दी गई। उन्होंने साइबर सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया दुरुपयोग, फिशिंग, और फ्रॉड कॉल जैसे अपराधों से बचा जा सकता है।इस अवसर पर विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए उन्होंने साइबर अपराध की शिकायत के लिएwww.cybercrime.gov.in पोर्टल एवं 1930 हेल्पलाइन नंबर की जानकारी भी दी। कार्यक्रम में शिक्षकों सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।