
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज
प्रधान संपादक
नवागांव, जिला महासमुंद के गौरव श्री ओम प्रकाश पटेल जी ने साइकिल के माध्यम से भ्रमण करते हुए चारों धाम की दिव्य यात्रा पूरी कर न केवल आध्यात्मिक चेतना का संदेश दिया, बल्कि दृढ़ इच्छाशक्ति, साहस और साधना का अद्वितीय उदाहरण भी प्रस्तुत किया है।ऐसे प्रेरणादायक व्यक्तित्व के साथ गिधौरी में सामाजिक सेवा के कार्यों में सहभागिता करना मेरे लिए केवल एक अवसर नहीं, बल्कि एक सौभाग्य और जीवन भर याद रहने वाला गौरवमयी अनुभव रहा। उनकी सादगी, समर्पण और सेवा-भावना ने मुझे भीतर तक प्रभावित किया।वे हमारे समाज के सच्चे रत्न हैं जिनसे नई पीढ़ी को कर्तव्य, संयम और समाज सेवा की प्रेरणा प्राप्त होती है। उनके साथ बिताया गया हर क्षण प्रेरणा का स्रोत रहा, और उनके प्रयासों के प्रति मैं अपने हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूँ। हम सभी को उन पर गर्व है, और ईश्वर से प्रार्थना है कि वे निरंतर समाज और राष्ट्र के कल्याण हेतु अपने कदम इसी तरह बढ़ाते रहें।सादर,सुकदेव पटेलसमाजसेवी