
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज
प्रधान संपादक
भगवती मानव कल्याण संगठन और पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम की संयुक्त तत्वाधान में प्रत्येक महा की भांति इस माह की चौथे रविवार को भी कसडोल नगर पंचायत के हृदय स्थल बजरंग चौक के रामायण भवन में मां जगत जननी जगदम्बा जी व ब्रम्हऋषि योगिराज सदगुरुदेव श्री शक्तिपुत्र जी महाराज की संयुक्त आरती क्रम आयोजित किया गया। मां गुरुवर की सूक्ष्म उपस्थित के आह्वान के लिए जयकारे के साथ क्रम की शुरुवात हुई, दिव्य मंत्र उच्चारण के साथ गुरु चालीसा, दुर्गा चालीसा , गुरु आरती मां आरती के बाद क्षमा याचना कर समर्पण स्तुति किया गया। समापन में भय भूत के नाशक अभिमंत्रित शक्ति जल व सात्विक प्रसाद वितरण किए गए। समापन में बीएससीपी अध्यक्ष दसरथ जायसवाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी कार्तिक साहू कसडोल ग्रामीण के टीम प्रमुख छबि लाल पैंकरा ने संगठन के विचारधारा को बताया, अंत में उमेंद निर्मलकर कसडोल तहसील अध्यक्ष ने आभार प्रकट किया। यहां आयोजन माह के प्रत्येक चौथे रविवार को सुबह 11 बजे शुरू होती है आरती के माध्यम से समाज को राष्ट्र रक्षा धर्म रक्षा और मानवता की सेवा की प्रेरणा दी जाती है संगठन का उद्देश्य नशा मांसाहार से मुक्त चरित्रवान चेतनावान समाज का निर्माण कारण है।आज के आयोजन में प्रमुख रूप से भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष नेमी चंद पटेल, महिला शाखा के अध्यक्ष रामायण पटेल, जिला सचिव अनिल श्रीवास, जिला उपाध्यक्ष महेश साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष शिव साहू,अनिल धीवर, दुर्गा विश्वकर्मा, अनुसैया जयसवाल, सविता, सुखचंद आत्माराम, कमल, लेखराज नायक, सुनील पैंकरा, आदि बड़ी संख्या में मां भक्त उपस्थित थे।