
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज
प्रधान संपादक
विगत कई दिनों से जिले के कई मंदिरों में चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी। इन समस्त चोरी की घटनाओं के तकनीकी विश्लेषण पर ज्ञात हुआ कि अज्ञात आदतन चोर द्वारा बहुत ही शातिर तरीके से मंदिरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है तथा तुरंत आरोपी मौके से फरार भी हो जा रहा है। इसके साथ ही उक्त घटनाओं में पुलिस द्वारा आसपास एवं मंदिरों में लगे सीसीटीवी फुटेज का भी गहन अवलोकन किया जा रहा था। कि इसी बीच दिनांक 20.07.2025 को भी थाना सिमगा क्षेत्र के ग्राम तरपोंगा स्थित मंदिर में चोरी की घटना घटित हुई। प्रकरण में थाना सिमगा में अपराध क्र. 389/2025 पंजीबध्द कर जांच विवेचना कार्यवाही प्रारंभ किया। साथ ही मंदिर एवं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन पर मंदिरों में चोरी करने वाले जिला बिलासपुर निवासी एक शातिर चोर की पहचान की गई।मामले में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना सिमगा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी योगेश मसीह को हिरासत में लिया गया जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा सर्वप्रथम तरपोंगा मंदिर की दान पेटी को चुराना स्वीकार किया गया। साथ ही साथ थाना भाटापारा ग्रामीण, भाटापारा शहर एवं थाना नांदघाट जिला बेमेतरा स्थित मंदिरों में दान पेटी को भी चुराना स्वीकार किया गया। पूछताछ में यह भी पता चला कि आरोपी द्वारा साइकिल में आकर मंदिर के एवं आसपास इलाको का मुआयना किया जाता था तथा रात्रि में एवं अंधेरे में मंदिर में चोरी कर आरोपी अपने सायकल से फरार हो जाता था।इस प्रकार पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर मंदिरों में चोरी के कुल 05 मामलों का खुलासा किया गया है। इस दौरान पुलिस द्वारा आरोपी से ₹51,000 मूल्य के आभूषण, नगदी ₹4500 एवं घटना में प्रयुक्त एक साइकिल भी बरामद किया गया है। संपूर्ण प्रकरण में आरोपी से कुल ₹60,500 कीमत मूल्य का सामान बरामद करने में सफलता मिली है। आरोपी के विरुद्ध जिला बिलासपुर में चोरी के कुल 10 मामले भी पंजीबद्ध है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समस्त प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।आरोपी योगेश मसीह उम्र 54 वर्ष निवासी ग्राम परसदा थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर*जप्त संपत्ति का विवरण*1. चांदी का छात्र कीमती ₹25,000 2. सोने का नथनी कल कीमती ₹25,000 3. चांदी का दो जोड़ी बिछिया ₹1000 4. नगदी ₹4500 5. घटना में प्रयुक्त साइकिल ₹5000