
Oplus_0
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज
प्रधान संपादक
जांजगीर-चांपा ।अकलतरा ब्लॉक के अंतर्गत स्थित न्यूवोको प्लांट और उसकी कॉलोनी में भीषण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। लगातार बारिश और जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण प्लांट परिसर और कॉलोनी में घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे कर्मचारियों और स्थानीय रहवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण हर बारिश में यह स्थिति उत्पन्न होती है, लेकिन इस बार स्थिति और भी गंभीर हो गई है। घरों में पानी घुसने लगा है, जिससे लोगों के दैनिक जीवन में बाधा आ रही है और स्वास्थ्य संकट की भी आशंका बनी हुई है।ग्रामीणों और कर्मचारियों ने प्रशासन और न्यूवोको प्रबंधन से मांग की है कि जल्द से जल्द पानी निकासी की व्यवस्था की जाए और स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचा जा सके।