
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज
प्रधान संपादक
बलौदाबाजार वनमण्डल अंतर्गत रोहांसी परिवृत्त के ग्राम बेलौदी में बुधवार क़ो वन महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत जनप्रतिनिधियों और स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक वृक्षारोपण किया।वनों के महत्व और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय समुदाय और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी देखी गई।वनमंडलाधिकारी गणवीर धम्मशील ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम 2.0 वन महोत्सव के माध्यम से जन समुदाय में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना बढ़ती दिखाई दे रही है जो हमारे साझा भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।उन्होने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार वनमंडल बलौदाबाजार अंतर्गत जिले में विभिन्न स्थानों पर एक पेड़ मां के नाम थीम पर वन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।इस वन महोत्सव में एक पेड़ मां के नाम 2.0 की भावना को विशेष रूप से रेखांकित किया गया। बलौदाबाजार वनमण्डल के विभिन्न जगहों पर इस योजना के तहत व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। यह पहल प्रकृति के प्रति सम्मान और भावी पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि,प्रशिक्षु परिक्षेत्र अधिकारी सिमरन साहु, स्कूल के प्रचार्य, विद्यार्थी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।