
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज
प्रधान संपादक
पहला प्रकरण प्रार्थी राकेश कुमार सागर निवासी ग्राम महकम द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 21.11.2024 के दोपहर 02:00 बजे उसके मोबाइल नंबर पर एक नए मोबाइल नंबर से फोन आया तथा उस मोबाइल नंबर धारक द्वारा प्रार्थी से बोला कि अमेजॉन से आपको रिवॉर्ड मिला है, जिसे प्राप्त करने हेतु ओटीपी नंबर बताइए, तब प्रार्थी द्वारा आरोपी मोबाइल धारक को अपना ओटीपी नंबर बताया गया तथा फोन-पे पर जाकर क्लिक करने के लिए बोला गया, तब जैसे ही प्रार्थी ने क्लिक किया वैसे ही प्रार्थी के फोन-पे से ₹2000 कट गया। फिर आरोपी मोबाइल धारक द्वारा दोबारा क्लिक करने के लिए बोला गया। इस दौरान प्रार्थी द्वारा फिर दोबारा क्लिक करने पर ₹2000 पुनः कट गया। इस प्रकार उक्त आरोपी मोबाइल नंबर धारक द्वारा ओटीपी नंबर बताने एवं क्लिक करने हेतु कहकर प्रार्थी से ₹4000 की ठगी किया गया है।दूसरा प्रकरण प्रार्थी राधेश्याम जांगड़े निवासी ग्राम सरवानी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसका स्वयं का पोस्ट ऑफिस कटगी में खाता है, जिसको ऑनलाइन उपयोग करने के लिए अपने भाई दीनानाथ जांगड़े के मोबाइल पर प्ले स्टोर से आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग एप डाउनलोड किया गया। डाउनलोड करने के पश्चात उसी समय आरोपी मोबाइल नंबर धारक द्वारा उसके भाई के मोबाइल पर फोन आया और स्वयं को पोस्ट ऑफिस बैंक से बोलना बताकर ऐप डाउनलोड करने के पश्चात उसे कैसे खोलना है बताया जा रहा है, बोला गया। तब प्रार्थी उसके झांसे में आकर उसके बताए अनुसार करते गया। एप में दिए गए लिंक को टच करने के लिए बोला गया तो प्रार्थी ने टच करके उसे रजिस्टर किया। तत्पश्चात दिनांक 25.12.2024 को प्रार्थी के पोस्ट ऑफिस बैंक खाता से 07 बार में कुल ₹5107 कट गया। इस प्रकार प्रार्थी के साथ आरोपी मोबाइल नंबर धारक द्वारा आनलाइन ठगी किया गया। की रिपोर्ट पर थाना कसडोल में क्रमश: अपराध क्र. 165/2025 एवं 484/2025 धारा 318(4) बीएनएस एवं 67(ए) आई.टी. एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। *प्रकरणों में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना कसडोल पुलिस द्वारा जांच कार्यवाही करते हुए साइबर सेल बलौदाबाजार की सहायता से आरोपी नाजीर अंसारी एवं राजेश दास को न्यायालयीन प्रक्रिया के तहत जिला देवघर झारखंड से हिरासत में लिया गया। आरोपी नाजीर से पूछताछ करने पर उसके द्वारा प्रार्थी से अमेजॉन से रिवॉर्ड मिलने का लालच देकर ओटीपी बताने हेतु कह कर ₹4000 की ठगी करना स्वीकार किया गया। इसी प्रकार आरोपी राजेश दास से पूछताछ करने पर उसके द्वारा प्रार्थी से पोस्ट ऑफिस बैंकिंग एप के माध्यम से ₹5107 रकम की ऑनलाइन ठगी करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में दोनों आरोपियों को आज दिनांक 22.07.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।आरोपियों के नाम1. नाजीर अंसारी उम्र 21 साल निवासी बसहाड़ीह थाना सारठ ओ.पी. पथरड्डा जिला देवघर झारखंड2. राजेश दास उम्र 20 साल निवासी दुधवाजोरी थाना परथड्डा जिला देवघर झारखंड