
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज
प्रधान संपादक
बलौदाबाजार लवन रोड स्थित लक्की परिसर स्थित अमेजन कार्यालय में एक सील बंद कार्टून संदिग्ध अवस्था में रखे होने की सूचना प्राप्त हुआ। कि सूचना पर पुलिस द्वारा जांच कार्यवाही किया गया, जिसमें अमेजॉन ऑफिस में एक सील बंद कार्टून मिला जिसमें शीप टू लिखा होकर प्राप्तकर्ता का पता दर्ज था। कार्टून के अंदर दो सील बंद पैकेट मिले जिन्हें खोलकर देखने पर गांजा जैसा मादक पदार्थ होना पाया गया। कि प्रकरण में अवैध मादक पदार्थ गांजा होने की पुष्टि होने पर विधिवत जप्ती कार्यवाही कर प्रकरण में अपराध क्रमांक 489/2025 धारा 20बी,29 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा जांच एवं विवेचना के दौरान अमेजॉन शिपमेंट इन्फो की जानकारी कान्ट्री मैनेजर अमेजॉन ऑफ इंडिया वेस्ट बंगलोर कर्नाटक से प्राप्त किया गया, जिसमें डिलीवरी डिटेल प्राप्तकर्ता का पता बलौदाबाजार लवन एवं एक मोबाइल नंबर दर्ज होना लेख पाया गया। उक्त मोबाइल नंबर का तकनीकी विश्लेषण पर आरोपी मोबाइल नंबर धारक राकेश साहू की पतासाजी करते हुए उसे हिरासत में लिया गया। आरोपी से विस्तृत पूछताछ किया गया, जिसमें उसके द्वारा अपने एक अन्य आरोपी सांथी के साथ मिलकर अवैध मादक पदार्थ गांजा खरीदना तथा गांजा खरीदी बिक्री करने हेतु अपने मोबाइल नंबर का उपयोग किया जाना स्वीकार किया गया।उक्त मोबाइल नंबर को आरोपी राकेश साहू से जप्त किया गया है। कि प्रकरण में आरोपी को आज दिनांक 12.07.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण विवेचना में हैआरोपी- राकेश साहू उम्र 21 वर्ष निवासी लवन थाना लवन