
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज
दिनांक 07.07.2025 को प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 07.07.2025 के करीबन 11:00 बजे वह जिला अस्पताल बलौदाबाजार में काम कर रहा था। उसी समय आरोपी अमान खान एवं साहिल खान उसके पास आए एवं बाहर बुलाकर अस्पताल के गेट के सामने ले जाकर पुरानी रंजिश एवं वाद विवाद की बात को लेकर अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर उसके सांथ मारपीट किया तथा चाकू निकालकर उस पर प्राण घातक हमला किया गया, जिससे उसके जांघ आदि जगहों पर गंभीर चोंट आया है। कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 665/2025 धारा 296,351(2),118(1),3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। जिससे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा पुरानी रंजिश एवं वाद विवाद की बात को लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी के ऊपर चाकू से हमला करना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में दोनों आरोपियों को आज दिनांक 08.07.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।आरोपियों के नाम 1. अमान खान उम्र 19 वर्ष निवासी लोहिया नगर बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली 2. साहिल खान उम्र 23 वर्ष निवासी संजय कॉलोनी बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली