
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज
प्रधान संपादक
आशीष पटेल
गिधौरी से शिवरीनारायण को जोड़ने वाला मुख्य सड़क मार्ग इन दिनों बदहाल स्थिति में है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढों के कारण वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है। शनिवार को एक भारी वाहन सड़क के गड्ढों में फंस गया, जिससे मार्ग पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया स्थानीय लोगों ने बताया कि यह समस्या कई दिनों से बनी हुई है, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। बारिश के चलते गड्ढे और भी गहरे हो गए हैं, जिससे दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वाहनों की लंबी कतारों के कारण राहगीरों को भी काफी दिक्कत हुई। स्कूली बच्चे, मरीज और दैनिक यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा।स्थानीय नागरिकों की मांग।ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत कराए, ताकि आमजन को राहत मिल सके और इस महत्वपूर्ण मार्ग पर सुचारु यातायात बहाल हो सके।