
प्रधान संपादक
आशीष पटेल
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज
ग्राम तुस्मा के होनहार एवं ट्रिनिटी कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र क्षितिज पटेल ने कक्षा 8वीं की परीक्षा 2024-25 में 93.5 प्रतिशत अंक अर्जित कर न केवल अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन किया, बल्कि पूरे गांव को गौरवांवित किया। अपनी मेहनत, लगन और अनुशासित पढ़ाई के बल पर क्षितिज ने यह उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की है।अध्ययन में हमेशा अव्वल रहने वाले क्षितिज ने सीमित संसाधनों के बावजूद कभी हार नहीं मानी और निरंतर प्रयास करते रहे। उनकी इस सफलता से न केवल उनके शिक्षक गौरवान्वित हैं, बल्कि गांव के लोग भी उन्हें बधाई दे रहे हैं। विद्यालय के प्रचार्य ने क्षितिज की प्रशंसा करते हुए कहा क्षितिज जैसा प्रतिभाशाली छात्र पूरे विद्यालय के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उसकी सफलता अन्य विद्यार्थियों को भी कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित करेगी। क्षितिज के दादा श्री पुष्कल पटेल एवं पिता विनोद पटेल और माता टिकेश्वरी पटेल ने बताया कि उनका बेटा बचपन से ही पढ़ाई को लेकर गंभीर रहा है और वे अपना सफलता के पीछे दादा दादी माता पिता एवं प्रचार्य को श्रेय दिया है। माता पिता उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना करते हैं ताकि शिखर तक पहुंच सके गांव वासियों ने मिठाइयाँ बांटकर अपनी खुशी जाहिर की और क्षितिज को शुभकामनाएँ दीं।