
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज
प्रधान संपादक
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में जिले में किसी भी प्रकार की आकस्मिक स्थिति से निपटने एवं कानून व्यवस्था की स्थिति में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु SWAT टीम का निर्माण किया गया है, जो कि किसी आकस्मिक स्थिति में तत्काल संबंधित स्थल पहुंचकर आवश्यक सुरक्षा प्रबंध संपादित करना सुनिश्चित करेंगे। SWAT टीम में जिले के विभिन्न थाना चौकी में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों को चिन्हित कर शामिल किया गया है। *आज दिनांक 22.08.2025 को प्रातः 07:00 से पुलिस लाइन बलौदाबाजार में SWAT टीम के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान किसी आकस्मिक स्थिति में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी दी गई। इस दौरान SWAT के समस्त सदस्यों को हैंड स्टन ग्रेनेड, डाई मार्कर एवं शार्ट रेंज सेल (अश्रु गैस) के उपयोग के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रशिक्षित किया गया।