
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज
प्रधान संपादक
आज दिनांक 07.08.2025 को पुलिस कम्युनिटी हॉल बलौदाबाजार में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में रक्षाबंधन मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वर्धमान विद्यापीठ एवं पाठशाला स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम के प्रारंभ में आरक्षक दिनेश नेताम द्वारा रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर गायन के माध्यम से अपनी अभिनव प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात स्कूल के बच्चों द्वारा बारी-बारी से पुलिस अधिकारियों को राखी बांधी गई। *इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता द्वारा अपने संबोधन में रक्षाबंधन पर्व के लिए सभी को शुभकामनाएं देते हुए दोनों स्कूल के प्राचार्य को रक्षाबंधन मिलन समारोह में बच्चों की उपस्थिति के लिए धन्यवाद प्रकट किया गया। कार्यक्रम में श्री अभिषेक सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों से उनके पढ़ाई के संबंध में मजेदार प्रश्न पूछे गए, जिनका बहुत ही उत्साह पूर्वक बच्चों द्वारा जवाब दिया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चे पुलिस अधिकारियों को अपने बीच पाकर अत्यंत उत्साहित एवं प्रफुल्लित हुए। कार्यक्रम में पुलिस विभाग की तरफ से स्कूल के समस्त बच्चों को उपहार भेंट किया गया, साथ ही दोनों स्कूल के प्राचार्य को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। “रक्षाबंधन मिलन समारोह” कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती निधि नाग एसडीओपी बलौदाबाजार, श्री अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री तुलसी लेकाम उप पुलिस अधीक्षक, सुश्री अपूर्वा क्षत्रिय उप पुलिस अधीक्षक अजाक, श्री राजेश श्रीवास्तव उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, श्रीमती सी.तिर्की उप पुलिस अधीक्षक सहित यातायात, पुलिस कार्यालय एवं रक्षित केंद्र के पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।