
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज
मोतिहारी, पूर्वी चंपारण |
संवाददाता – गिरीश नारायण बंजरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर बुधवार दोपहर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवक की पहचान घोड़ा सहन थाना क्षेत्र के निवासी उमेश बैठा के रूप में हुई है।थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार शाम थाना परिसर के मुख्य द्वार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान एक युवक बिना वैध कागजात के बाइक लेकर वहां पहुंचा। जब पुलिस द्वारा कागजात की मांग की गई, तो वह प्रस्तुत नहीं कर सका।बाद में बाइक की जांच करने पर वह वाहन चोरी की निकली। इसके बाद युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।