
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में जिले में उत्कृष्ट कार्य, अपराध विवेचना एवं अपराधियों की धरपकड़ में प्रशंसनीय एवं अपना विशेष योगदान देने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित करने हेतु COP OF MONTH योजना प्रारंभ किया गया है। उक्त के तारतम्य में माह जून-2025 में 04 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को COP OF MONTH के रूप में चुना गया है। जून-2025 में निरीक्षक अजय झा, सउनि राजेंद्र पाटिल, आरक्षक क्र. 917 सुरेंद्र साहू एवं आरक्षक क्र. 377 धर्मेंद्र यादव को COP OF MONTH चुना गया है। आज दिनांक 04.07.2025 को पुलिस कार्यालय सभाकक्ष बलौदाबाजार में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता द्वारा इन चारों पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।COP OF MONTH के रूप में चुने गए अधिकारी कर्मचारियों की जानकारी1. निरीक्षक अजय झा थाना प्रभारी सिटी कोतवाली थाना सिटी कोतवाली के अपराध क्र. 186/2024 धारा 302 भादवि के प्रकरण में उत्कृष्ट विवेचना किए जाने से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को आजीवन कारावास एवं अर्थदंड से दंडित किए जाने के फलस्वरूप COP OF MONTH के रूप में चुना गया है।2. सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र पाटील चौकी प्रभारी करहीबाजार आमजनों की शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु पुलिस चौकी करहीबाजार क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों में समाधान शिविर का आयोजन कर जन जागरूकता के फलस्वरूप COP OF MONTH के रूप में चुना गया है।3. आरक्षक क्रमांक 917 सुरेंद्र साहू यातायात शाखा भाटापारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ई-चालानी कार्यवाही करने के फलस्वरूप COP OF MONTH चुना गया है।4. आरक्षक 377 धर्मेंद्र यादव साइबर सेल बलौदाबाजार अज्ञात मोटर साइकिल चोर गिरोह की पतासाजी एवं गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी में उत्कृष्ट भूमिका प्रदर्शित किए जाने के फलस्वरूप COP OF MONTH के रूप में सम्मानित किया गया।