
संपादक
प्रधान
आशीष पटेल
जनपर्ध न्यूज गिधौरी।गिधौरी -शिवरीनारायण मार्ग की रास्ताहाल सडक और वाहन चालक एवं राहगीर परेशान है विभागीय अधिकारी एक्शन नही लिया जा रहा है । हम बताना चाहते है की गिधौरी से शिवरीनारायण जाने वाली सडक की जो तस्वीरे है पल पल बडी दुर्घटना को आमंत्रण दिया जा रहा है सडक की लम्बी समय से खस्ता हालत की आसु बहा रही है सडक पर जगह जगह जान लेवा गड्ढा और सडक गड्ढों में तब्दील हो गया है ।सडक निर्माण व समय पर मरम्मत नही होने से राहगीरों एवं ग्रामीणों परेशानियों का सामना करना पड रहा है।गौरतलब है की इस मार्ग पर चौबीसों घंटे आवाजाही लगा रहता है और गिधौरी -शिवरीनारायण मार्ग से नेता ,मंत्री से लेकर अधिकारी भी दिन में कई बार गुजरते है इस सडक मार्ग पर वाहनों का भारी आवागमन रहता है लेकिन इस मार्ग पर बने जान लेवा गड्ढो की वजह से आम राहगीरो सहित वाहन चालको को भारी परेशानी का सामना करना पडता है सडक के इन गड्ढो को बचाने के चक्कर मे आये दिन वाहन चालक एवं राहगीर गिरकर चोटिल होते रहते है।गिधौरी से शिवरीनारायण,बिलासपुर ,जांजगीरचांपा ,कोरबा ,कटघोरा ,रतनपुर सहित कई अंचल के गांवों को जोडती है । यही मुख्य मार्ग है । इस मार्ग की जर्जर और खस्ताहाल सडको से प्रशासन एवं विभागीय अधिकारी पुरी तरह से बेखबर है ।जिसमें आये दिन सडक दुर्घटनाये होती रहती है ।क्षेत्र के लोगों द्वारा बार बार शिकायत करने के बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी जर्जर और खस्ताहाल सडको की सुध नही ले रहे है ।जिससे क्षेत्र के ग्रामीण लोगो में आक्रोश व्याप्त है क्योंकि यह सडक मार्ग जिला सहितअन्य राज्य को जाने कि लिए मुख्य सडक मार्ग है समान लेकर जाने वाली वाहनों को कापी परेशानी हो रही है कई बार मोटरसाइकिल एवं ई रिक्शा पलट गया है और उसमें सवार यात्री बच्चे सहित लोग घायल हो चुका है बड़े बड़े गड्ढे पर लोग जान जोखिम में डालकर इस जगह पर गुजर रहे हैं अभी तो बरसात का शुरुआती है और भारी बरसात में गिधौरी और शिवरीनारायण मार्ग की सडक का क्या हाल होगा ये सोचने वाली बात है मगर अधिकारी को समझ में नहीं आ रहा है लोनिवि विभाग द्वारा ठेकेदार को बोलने में आनन-फानन में पत्थर चुरा डालकर मरहम-पट्टी लगाकर अपना खानि पुर्ति करते हैं और दो चार दिनों में सड़क का हाल उखड़कर बेहाल और जर्जर होकर बड़े बड़े गड्ढे बनकर कुआं जैसे पोखर में तब्दील हो जाते हैं वाहन में सफर करना तो दुर पैदल चलना दुभर हो गया है ।लगातार ग्रामीणों को खस्ताहाल एवं कीचडमय सडक की समस्याओं का सामना करना पड रहा है।गिधौरी -शिवरीनारायण सड़क जर्जर है और इस पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं. सड़क की हालत इतनी खराब है कि इस पर चलना जोखिम भरा हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति की जाती है, जिसके कारण गड्ढे फिर से उभर आते हैंगिधौरी शिवरीनारायण मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जो जानलेवा साबित हो रहे हैं.बारिश के बाद गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे यह पता नहीं चलता कि गड्ढा कितना गहरा है.गड्ढों के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं और लोग घायल हो रहे हैं.स्थानीय लोगों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क की मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है.महानदी शबरी पुल की भी हालत खराब है, और पुल की एक साइड की सड़क भी जगह-जगह गड्ढों से भरी हुई है.स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की है, लेकिन सड़क और पुल की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है. आप इस फोटो में गिधौरी -शिवरीनारायण की सड़क की जर्जर हालत देख सकते है।पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर गौतम शिवरीनारायण का स्थांतरण हो जाने के कारण,,, अब नये सब इंजीनियर डी सी दिनकर शिवरीनारायण को उनके मोबाइल नम्बर 7587318107 से लगातार सम्पर्क करना चाहा किंतु फोन रिसीव नही किया गया ।सरपंच ग्राम पंचायत गिधौरी देवप्रसाद केवट का कहना है की यदि पीडब्ल्यूडी शिवरीनारायण जांजगीर चांपा द्वारा गिधौरी – शिवरीनारायण की जर्जर सडक को निर्माण कराने में सक्षम नही है तो गिधौरी महानदी तट की सीमा को लो नि वि कसडोल जिला बलौदाबाजार संभाग में किया जाऐं।ताकि सडक मरम्मत हो सके।