
Oplus_131072
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज
प्रधान संपादक
जिला जांजगीर-चांपा । परसदा विश्व आदिवासी दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत परसदा में हर्षोल्लास और भव्यता के साथ समारोह का आयोजन किया गया। सुबह से ही गांव में उत्सव का माहौल रहा। रंग-बिरंगी शोभायात्रा, सांस्कृतिक झांकियां और भव्य रैली निकाली गई, जिसमें मरार पटेल समाज सहित ग्राम के सभी समाजों ने बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पूरे गांव में एकता और भाईचारे का अनूठा दृश्य देखने को मिला। जयकारों से वातावरण गूंज उठा जय बुढ़ादेव सेवा विशेष अवसर पर आदिवासी क्षत्रिय राजघराना के कुलदीपक, आदरणीय श्री के.के. नेताम (राजा साहब) ने पारंपरिक वेशभूषा और पुश्तैनी अस्त्र-शस्त्र के साथ बूढ़ादेव कुलदेवता की पूजा-अर्चना की। उन्होंने सभी ग्रामवासियों के सुख-समृद्धि, संपन्नता और विश्व कल्याण की प्रार्थना करते हुए कुलदेवता के समक्ष नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया।कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक:श्री मरकाम सर (पूर्व प्राचार्य), डॉ. लक्की पटेल (छ.ग. चिकित्सा प्रकोष्ठ), श्री बी.एम. वर्मा (सभापति उद्योगिकी), श्रीमती/श्री हेमलता कमलेश नेताम (सरपंच), आसाराम पटेल, रामकुमार मरकाम, रिखीराम पटेल, झूमक चौहान, बसंत श्रीवास, विजय वर्मा, विजय मरकाम, अनिरुद्ध मरकाम, रामदयाल जगत, दिले मरावी, धनसिंग, दसे नेताम, नवमन राज, राजा नेती, शंकर गोंड, विष्णु गोंड, संतोष मरकाम, दादूराम पोर्ते, शत्रुघ्न पटेल, केतन पटेल, विक्रम चंद्राकर, प्रदीप विश्वकर्मा, नंदन पटेल और ननकी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। गांव के बुजुर्गों ने इसे सांस्कृतिक गौरव और एकता का प्रतीक आयोजन” बताया, वहीं युवाओं ने उत्साहपूर्वक अपनी पारंपरिक विरासत के प्रति गर्व व्यक्त किया।