
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज
प्रधान संपादक
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में आमजनों की शिकायत एवं समस्याओं का त्वरित निराकरण करने हेतु जिले में महत्वाकांक्षी योजना “समाधान सेल” प्रारंभ किया गया है, जिसकी सहायता से किसी भी प्रकार की सूचना, शिकायत अथवा आपराधिक गतिविधि की जानकारी “समाधान सेल” हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 में व्हाट्सएप अथवा कॉल के जरिए प्रदान की जा सकती है। “समाधान सेल” के माध्यम से आपराधिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों की धरपकड़ में भी लगातार कामयाबी मिल रही है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 22.08.2025 को समाधान सेल” में प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सिमगा की पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर बस स्टैंड सिमगा में सट्टा-पट्टी लिखने वाले एक आरोपी सटोरिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से सट्टा-पट्टी सहित 01 मोबाइल एवं नगदी ₹300 जप्त किया गया। आरोपी सटोरिया के विरूद्ध थाना सिमगा में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 की धारा 06(क) के तहत अपराध क्र. 459/2025 पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।आरोपी- घनश्याम देवांगन उम्र 27 साल निवासी कंकालीन पारा सिमगा थाना सिमगा