
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज
प्रधान संपादक
15 अगस्त के पावन अवसर पर लक्ष्मी पेट्रोलियम द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में फाइटर ग्रुप रक्तदान समिति एवं सामाजिक उत्थान पंचायत के समर्पित युवाओं को उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सामाजिक योजनाओं की जानकारी साझा की गई और उपस्थित जनों को समाजसेवा के लिए प्रेरित करने हेतु प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा मार्गदर्शन दिया गया।सम्मानित समाजसेवी एवं रक्तदाता प्रदेश महामंत्री आशीष पटेल शैलेंद्र पटेल लोकेंद्र कुमार पटेल (रक्तदाता)उत्तम पटेल (युवा सदस्य)छतराम पटेल (रक्तदाता)बीरेंद्र पटेल (रक्तदाता)ईश्वर प्रधान (रक्तदाता)मनमोहन अमलीवर (रक्तदाता)लक्ष्मी कौशल्या (रक्तदाता)विजय पटेल आनंद प्रधान (रक्तदाता)इन सभी ने वर्ष 2016 से 2025 तक निरंतर आर्थिक, सामाजिक और रक्तदान जैसी मानवता की सेवा में सक्रिय भूमिका निभाई है। उनके निःस्वार्थ योगदान और सेवा-भाव को देखते हुए लक्ष्मी पेट्रोलियम ने उन्हें सम्मानित कर समाज में प्रेरणा का संदेश दिया।समारोह का माहौल देशभक्ति और गौरव से ओत-प्रोत रहा, जहाँ तिरंगे की शान और मानवता की मिसाल एक साथ देखने को मिली।