
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज
प्रधान संपादक
प्रार्थी बलराम यादव द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 19.07.2025 के दोपहर 03:30 बजे प्रार्थी अपने दोस्त के साथ ग्राम पौंसरी जाते हुए तिल्दा रोड सिमगा में गैस गोदाम के पास रुका था, तभी आरोपी राहुल पंजवानी और सत्यनारायण पटवा उर्फ नानचून वहां पर आये एवं बटनदार चाकू निकालकर, प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देते हुए एवं डरा धमका कर प्रार्थी से ₹2500 लूटकर फरार हो गये। कि रिपोर्ट पर थाना सिमगा में अपराध क्र. 385/2025 धारा 309(4) बीएनएस एवं 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। *प्रकरण में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 20.07.2025 को एक आरोपी राहुल पंजवानी को गिरफ्तार कर आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक बटनदार चाकू तथा लूटे गए रकम में से ₹1500 बरामद किया गया था। किन्तु प्रकरण में शामिल एक अन्य आरोपी फरार हो गया था। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना सिमगा पुलिस द्वारा जांच, विवेचना कार्यवाही कर एवं फरार आरोपी की पतासाजी करते हुए आरोपी सत्यनारायण पटवा उर्फ नानचुन को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने साथी राजकुमार पंजवानी के साथ मिलकर गैस गोदाम के पास सिमगा में चाकू दिखाकर प्रार्थी से लूट की घटना करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक इगनिटर मोटरसाइकिल CG04 HK 7938 जप्त किया गया है तथा आरोपी को आज दिनांक 26.07.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। आरोपी- सत्यनारायण पटवा उर्फ नानचुन उम्र 24 साल निवासी वार्ड नंबर 03 नेवरा थाना तिल्दा जिला रायपुर