
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज
प्रधान संपादक
छत्तीसगढ़ की परंपरागत संस्कृति और हरियाली के प्रतीक हरेली तिहार का आयोजन आज दिनांक 24 जुलाई 2025 को ग्राम आलबरस, जिला दुर्ग में ग्राम पंचायत के तत्वावधान में धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन सम्मानीय सरपंच श्री भूवन देशमुख जी के मार्गदर्शन तथा ग्राम पंचायत के उपसरपंच व पंचगणों के सहयोग से किया गया।इस पावन अवसर पर ग्रामवासियों बुजुर्ग, युवा, महिलाएं एवं बच्चे — सभी ने आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में बढ़-चढ़कर सहभागिता की। कार्यक्रम में कबड्डी, रस्साखींच, गेड़ी दौड़, फुगड़ी सहित कई पारंपरिक खेलों का आयोजन हुआ, जिसने उत्सव को और भी रोचक बना दिया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहे आदरणीय श्री मेघनाथ यादव जी, अध्यक्ष — छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन।विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानीय श्री संत कुमार केशकर जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष — छ.ग. सर्व समाज संगठन, एवं प्रदेश संयोजक श्री ब्रम्ह देव पटेल जी की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को गौरवपूर्ण बनाया।गांववासियों ने एकजुट होकर आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी दी और पारंपरिक त्योहार को नई पीढ़ी के साथ सांस्कृतिक रूप में संजोने का संदेश दिया।कार्यक्रम पूर्णतः सफल एवं गरिमामय रहा। ब्रम्ह देव पटेलप्रदेश संयोजक, छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन