
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज
प्रधान संपादक
जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक तिहार हरेली के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत सांकर में हर्षोल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पर्व को ग्रामवासियों ने मिलकर मनाया और विशेष रूप से बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।कार्यक्रम में रंगोली, जलेबी दौड़, नृत्य, कुर्सी दौड़, नारियल फेंक जैसी पारंपरिक और मनोरंजक गतिविधियाँ शामिल थीं। इन प्रतियोगिताओं में ग्राम के बच्चों ने बड़े उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस अवसर पर ग्राम सरपंच, पंचगण, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।इस आयोजन के माध्यम से न केवल बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला, बल्कि ग्रामीण संस्कृति, परंपरा और लोक खेलों के संरक्षण एवं संवर्धन का भी सार्थक संदेश समाज को मिला।