
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज
प्रधान संपादक
दिनांक 15.07.2025 को रात्रि 09:40 बजे सोशल मीडिया व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना मिली कि थाना लवन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जुड़ा में स्थापित बाबा गुरु घासीदास जी की मूर्ति में किसी अज्ञात तत्वों द्वारा तोड़फोड़ कर दिया गया है। उक्त सूचना पर थाना लवन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जांच तस्दीक किया गया, जिसमें उक्त मूर्ति में तोड़फोड़ ग्राम जुड़ा के अश्वनी रात्रे द्वारा करना पाया गया। आरोपी द्वारा लोहे की राड से बाबा गुरु घासीदास जी की मूर्ति पर वार कर उसमें तोड़फोड़ किया गया है। अश्वनी रात्रे शराबी प्रवृत्ति का है। कि प्रकरण में अग्रिम जांच कार्यवाही करते हुए आरोपी अश्वनी रात्रे के विरुद्ध थाना लवन में अपराध क्र. 311/2025 धारा 298 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।