
सांसद महेश कश्यप ने बताया कि 20 दिसंबर 2024 को उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर बस्तर की इस अति आवश्यक मांग को रखा था। उन्होंने बताया कि महाराणा प्रताप चौक में फ्लाईओवर के निर्माण से न केवल ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू होगी, बल्कि दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
बस्तर सांसद महेश कश्यप के निरंतर प्रयासों को बड़ी सफलता मिली है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा बस्तर सांसद को भेजे गए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि जगदलपुर शहर के महाराणा प्रताप चौक पर फ्लाईओवर निर्माण और राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 के अंतर्गत जगदलपुर से सुकमा-कोंटा तक फोरलेन सड़क निर्माण की प्रक्रिया को वार्षिक योजना वर्ष 2024-25 में सम्मिलित करते हुए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।