
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज
प्रधान संपादक
विश्व एकता दिवस और विश्व बंधुत्व दिवस ब्रम्हकुमारी संस्थान कसडोल की पूर्व मुख्य प्रशासाशिका आदरणीय डॉ दादी प्रकाशमणि जी के 18वीं पुण्य स्मृति दिवस के अवसर पर समाज सेवा प्रभाग (RERF) एवं प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कसडोल के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 23 अगस्त 2025 प्रातः 9 बजे शाम 5 बजे तक रखा गया । जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष नागेश्वर साहू,उपखंड अधिकारी दुबे सर,तहसीलदार पटेल सर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया। रक्तदान एक महादान है जिससे कई जाने बच सकती है इस ध्येय से रक्तदान शिविर में नगर पंचायत अध्यक्ष नागेश्वर साहू सहित 27 लोगों ने रक्तदान किया,जिसमें नगर पंचायत के सभापति,पार्षद, ब्रह्माकुमारी संस्था के सदस्य और स्थानीय लोगों ने भाग लिया जिन्हें नगर अध्यक्ष,एस.डी.एम,तहसील सर के संयुक्त करकमलों से प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। उक्त शिविर के सफल आयोजन में समाज सेवा प्रभाग ब्रह्माकुमारी दीदियों,नगर पंचायत सभापति रामा धीवर,अजय साहू,पार्षद प्रतिनिधि जानू यादव, स्वास्थ्य कर्मी और रक्तदाता सहित अनेक लोग मौजूद थे।