
छत्तीसगढ़ जनपर्ध न्यूज
प्रधान संपादक
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में आमजनों की शिकायत एवं समस्याओं को त्वरित निराकरण करने हेतु जिले में महत्वाकांक्षी योजना समाधान सेल प्रारंभ किया गया है, जिसकी सहायता से किसी प्रकार की भी सूचना, शिकायत अथवा अपराधिक गतिविधि की जानकारी समाधान सेल” हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 में व्हाट्सएप अथवा कॉल के जरिए प्रदान की जा सकती है। समाधान सेल के माध्यम से आपराधिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों की धरपकड में भी लगातार कामयाबी मिल रही है। इसी क्रम में समाधान सेल में प्राप्त सूचना के आधार पर आज दिनांक 30.07.2025 को थाना कसडोल की पुलिस द्वारा ग्राम भदरा नदी किनारे जुआ खेलते हुए 07 जुआरियो को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जुआरियों से नगदी रकम ₹8500 एवं 52 पत्ती ताश जप्त किया गया है। आरोपी जुआरियों के विरूद्ध थाना कसडोल में धारा 13 जुआ एक्ट, छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है। आरोपी जुआरियों के नाम1. मुकेश कुमार कर्ष निवासी शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा2. सोनसाय केवट निवासी ग्राम सोनाईडीह थाना कसडोल3. दिनेश महिपाल निवासी ग्राम सरवानी थाना कसडोल4. परदेसी राम श्रीवास निवासी ग्राम खरवे थाना कसडोल5. राकेश कुमार कुर्रे निवासी ग्राम सर्वा थाना कसडोल6. श्याम कुमार पटेल निवासी ग्राम झबडी थाना कसडोल7. देवनारायण साहू निवासी ग्राम पिसीद थाना कसडोल